शौच के लिए गांव से लोग जाते हैं दुबेछपरा बंधे पर

बैरिया: दूबेछपरा रिंग बंधा टूटने के बाद उदई छपरा, गोपालपुर और दुबेछपरा के ग्रामीणों को शौच और स्नान करने के लिए भी दुबेछपरा बंधे पर आना पड़ रहा है. इसकी वजह है कि गांवों के शौचालयों के हौज भर गये हैं. हैंड पाइप में पानी के साथ आर्सेनिक निकल रहा है.

इस कारण उन्हें बंधे पर आना पड़ रहा है. इसमें NDRF के जवान उनकी मदद कर रहे हैं. वे वहां आकर ही जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सचल शौचालय तथा नहाने के लिए टैंकरों का उपयोग कर रहे हैं.

पीने के लिए लोग बंधे पर से 20 लीटर की बोतलों आरओ का पानी भरकर ले जा रहे हैं. कुछ लोग एनएच 31 के दक्षिण के खेतों में शौच के लिए जाते हैं. वे लोग अपने साथ लोटा भी लाते हैं.

(इसमें लगी तस्वीर प्रतीकात्मक है.)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’