![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला बढ्ढा और डोमनपुरा का ट्रांसफार्मर पिछले एक हफ्ते से खराब पड़ा है. जिससे मोहल्ले के लोग चिलचिलाती गर्मी व अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. पिछले 15 जून को उक्त ट्रांसफार्मर जिससे दोनों मोहल्लों का विद्युत आपूर्ति होती है जल गया.
विभाग के द्वारा 16 तारीख को एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. लेकिन उस ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई नहीं हो पाई. फिर दो दिन बाद लोगों की शिकायत पर 18 जून को एक नया ट्रांसफार्मर ले आकर उस जगह रख दिया गया. लेकिन अभी तक उससे विद्युत सप्लाई नहीं किया गया है. जिससे मोहल्ला वासियों में आक्रोश है. इस दौरान एक्सईएन से पूछा गया तो वह कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर किए. बस इतना ही कहें कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि ट्रांसफार्मर जल जाते हैं. बहुत जल्द ही लगा दिया जाएगा. अलबत्ता बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लगवाने में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं तो नया ट्रांसफार्मर लगाने का सवाल ही नहीं उठता है. इसी ट्रांसफर को ठीक करके लगवा दिया जाएगा.