बलिया। 18 अक्टूबर, 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में पेंशन अदालत कर आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी राजकीय कार्यालयों के सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की समस्या से सम्बन्धित वाद/प्रत्यावेदन पर विचार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन जैसी योजनाओं की प्रक्रिया अब ऑनलाइन
ख्य कोषाधिकारी श्री प्रकाश सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के पेंशनरों से कहा है कि निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रत्यावेदन/वाद पत्र तीन प्रतियों में कोषाधिकारी बलिया कार्यालय में 05 अक्टूबर, 2016 तक जमा कर दें. बताया कि पेंशन अदालत का प्रारूप कोषागार के सूचना पट्ट पर चस्पा है. कहा कि कोषागार से प्रारूप प्राप्त करने या जमा करने में कोई समस्या हो तो व्यक्तिगत रूप से मुख्य कोषाधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – आप भी पा सकते हैं समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन, अगर…