सिकंदरपुर (बलिया)। मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई. इसमें त्यौहार के अवसर पर नगर में साफ-सफाई, बिजली व पानी की उपलब्धता, जुलूस के गुजरने के मार्गों से अतिक्रमण हटाने, अवरोध पैदा करने वाले बिजली के तारों को हटाने आदि मुद्दों के बारे में चर्चा किया गया. साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी ने कहा कि त्यौहार सद्भाव व प्रेम के प्रतीक होते हैं. इन्हें सद्भाव पूर्वक वातावरण में मनाया जाना चाहिए. बिजली के लटके व ढीले तारों को ठीक करने, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था का विद्युत विभाग और नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश दिया. छोटी मोटी घटनाओं की सूचना को भी तत्काल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को देने की सलाह दिया. समर बहादुर सिंह चेयरमैन रवींद्र वर्मा, प्रयाग चौहान, डॉक्टर उमेशचंद, लालवचन शर्मा, बोख्तियार अहमद, लाल बच्चन प्रजापति, बिहारी पांडेय, मुमताज खान, बल्लू मास्टर, इम्तियाज अंसारी, बैजनाथ पांडेय, प्रमोद गुप्ता, उमाशंकर राजभर, ओंकार चंद सोनी आदि मौजूद रहे.