बलिया जिले में पहली बार होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
बलिया. बलिया जिले में पहली बार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी, माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है, कुल 21 केंद्रों का निर्धारण किया गया है, कुल 9243 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2023 परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश परीक्षा 14 मई को दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक व दूसरी पाली अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक होगी.
यह परीक्षा जिले में पहली बार हो रही है – रमेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया, माध्यमिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित कुल 21 परीक्षा केंद्रों को 11 सेक्टरों में बांटते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है.
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्रों के निर्धारण के अलावा स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती हो चुकी है. चार मई को होने वाली बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों को भी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.