PCS प्रदीप कुमार होंगे बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट, प्रदेश में 38 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ. बलिया लाइव ने आपको शुक्रवार को ही जानकारी दी थी कि प्रदेश में जल्दी ही बड़े पैमाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं और अब इस पर मुहर भी लग गई है. प्रदेश में 38 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

पीसीएस अधिकारी प्रदीप कुमार को बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नई तैनाती मिली है. वह चंदौली में एसडीएम पद पर थे. विशेष सचिव धनंजय शुक्ल की तरफ से जारी आदेश में उन्हें तत्काल प्रभाव से अपनी नई पोस्टिंग बलिया सिटी मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्यभार संभालने को कहा गया है.

दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला निर्वाचन आयोग में भी किया गया है. इससे पहले गुरुवार की शाम प्रदेश में 4 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया था. प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनमें से दो की नई तैनाती निर्वाचन आयोग में की गई थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’