पौधरोपण से अधिक पुनीत कार्य कोई और नहीं

सिकंदरपुर (बलिया)। बालूपुर गांव में मुस्कान सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पौधरोपण किया जा रहा है.

संस्थान के अध्यक्ष प्रेमचंद तिवारी ने कहा कि पर्यावरण का संबंध मुख्यतः दो प्राकृतिक उपादानों से समझा जाता है. वह है जल और वायु. इन में अदृश्य वायु के लिए हम पेड़ पौधे पर आश्रित हैं. यह पेड़ पौधे वातावरण में मौजूद दूषित वायु को शोषित कर हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं, जो हमारी सांसों का आधार है. जीवन दायिनी होने के कारण हम इन्हें पूज्य भी मानते हैं. इन पेड़-पौधों का धार्मिक महता प्राप्त है ही, इन के प्रति हमारी ऋणी भी महसूस करते हैं. इस ऋण से मुक्त होने का एकमात्र उपाय अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाना और उनका सवर्धन करना ही है. वृक्ष लगाना प्रेरणादायक कर्म है. इससे जल, जीवन, जमीन सहित पूरे वातावरण की रक्षा होती है और मां समान धरती हरी भरी रहती है. संस्था के प्रबंधक श्रीनिवास यादव ने कहा कि पौधे लगाने जैसा पुनीत कार्य कोई नहीं है. डॉ. शेषनाथ यादव, प्रदीप तिवारी, सनी यादव, मुन्ना गुप्ता, आदित्य यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’