रसड़ा (बलिया)। होली पर्व व इस पर्व के ठीक बाद यूपी बोर्ड कर परीक्षा शुरू होने को लेकर अभिभावकों छात्र, छात्राओं की चिंता खासी बढ़ गयी है. बताते चलें कि पढ़ायी लिखायी के ऐन मौके पर चुनाव के आ जाने से परीक्षार्थियों को वैसे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अब होली पर्व व इसके बाद 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं होने को लेकर परेशानी होना स्वभाविक है, क्योंकि इस बार कई विद्यालयों का परीक्षा केन्द्र दस से पंद्रह किलोमीटर दूर भेज दिया गया है.
इस कारण अभिभावकों व बच्चों को अभी से चिंता सताने लगी है. दूसरी तरफ नकल माफियाओं का जाल अभी से बुना जाने लगा है और ये मोबाइल द्वारा नकल कराने, पास फेल कराने को लेकर मोल तोल शुरू कर दिए है. विदित हो कि रसड़ा तहसील क्षेत्र के रसड़ा, नगरा व चिलकहर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नकल माफियाओं की अच्छी खासी पकड़ और प्रभाव कायम है. इसके बल पर ये माफिया मन चाही मुराद पूरा करने के सवाल पर लम्बा कारोबार करने में कामयाब होते हैं.