बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के लच्छूटोला गांव में ग्राम प्रधान दलकी नम्बर -एक स्वामी नाथ यादव के सौजन्य से अन्तर जनपदीय अश्व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित किया गया. जिसमे उत्तर प्रदेश कई जिलों के साथ ही बिहार प्रान्त के शौकीन अश्वारोही अपने अश्व को लेकर आये और दौड़ मे भाग लिये.
अश्वों के इस दौड़ में बिहार के भोजपुर जिले के बालोतरा ब्रह्मपुर निवासी अश्वारोही पंकज त्रिपाठी का अश्व प्रथम, गाजीपुर जिला निवासी गणेश सिंह अश्व दूसरे स्थान पर व बलिया निवासी रामायण पहलवान के अश्व तीसरा स्थान प्राप्त किया. विशेष पुरस्कार बिहार प्रान्त के आरा निवासी रंगनाथ सिंह को दिया गया. इस अश्व दौड प्रतियोगिता को देखने के लिये गाँव गाँव से सैकडो लोग उपस्थित हुये.
अश्व दौड आरम्भ करने के पूर्व सरस्वती माता के चित्र का पूजन कर शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली छपरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह औऱ पुरस्कार वितरण बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल के किया. इस अवसर पर बैरिया विधान सभा इकाई सपा अध्यक्ष उमेश यादव, ग्राम प्रधान बहुआरा सुमेर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चांददियर वीरेन्द्र यादव, विनायक मौर्य, प्रेमनाथ यादव सहित हजारो के संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालू यादव ने किया.