पंचायत सचिव स्वयं करें डाटा फीडिंग: जिलाधिकारी

बाहर से कराने व धनउगाही की शिकायत मिलने पर जारी किया आदेश

समस्त ग्राम प्रधानों से अनुरोध, ऐसा संज्ञान में आने पर सीडीओ को बताएं

बलिया। पंचायतीराज विभाग में डाटा फीडिंग में धनउगाही की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने समस्त पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों के अभिलेखों के रख-रखाव से सम्बन्धित वेबसाइट/पोर्टल पर ग्राम पंचायतों के अभिलेख/विवरण की फीडिंग स्वयं करें. चूंकि, विभाग से संचालित किसी भी योजना में डाटा फीडिंग में कोई धनराशि नहीं ली जाती है, लिहाजा भविष्य में ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों से भी अनुरोध किया है कि साफ्टवेयर पर किसी फीडिंग के नाम पर धनउगाही का कोई प्रकरण संज्ञान में आए तो तत्काल सीडीओ को अवगत कराएं.

दरअसल, ऐसा संज्ञान में आया कि पंचायती राज संस्था द्वारा संचालित प्लान, एक्शन साफ्ट, प्रिया साफ्ट आदि जैसे वेबसाइट या पोर्टल पर ग्राम पंचायतों के अभिलेख/विवरण की फीडिंग बाहर से कराया जा रहा है. इसमें मनमाने ढ़ंग से भुगतान की भी शिकायत मिली है. जबकि पंचायत सचिव ही उस ग्राम पंचायत के अभिलेखों के संरक्षक हैं. ऐसे में रखरखाव व फीडिंग की जिम्मेदारी भी स्वयं उन्हीं की है. इसीलिए सभी पंचायत सचिवों को यूजर आईडी व पासवर्ड देने के साथ फीडिंग करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. लेकिन पंचायत सचिवों द्वारा स्वयं फीडिंग न करके बाहर से कराने और मनमाने ढ़ंग से भुगतान की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवों को स्वयं डाटा फीडिंग करने का आदेश जारी किया है. कहा है कि भविष्य में ऐसी शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई होगी. डीपीआरओ,सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’