पंचायत उपचुनाव: प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुआ नामांकन

मतदान 17 अगस्त को

बांसडीह(बलिया)। बांसडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायतों मे रिक्त प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उपचुनाव के लिए विकास खंड बांसडीह में चुनाव अधिकारी संतोष कुमार के समक्ष घोड़धप्पा ग्राम प्रधान पद के लिए मुन्ना, सज्जन व विद्यावती ने नामांकन किया. क्षेत्रपंचायत सदस्य के मृत्युके बाद खाली हुए सीट पर पिंडहरा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

बता दें कि गोड़धपा के प्रधान रहे रामलक्षन व पिण्डहरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश यादव की मौत से यह उपचुनाव हो रहा है.
रेवती विकासखंडअंतर्गत ग्राम पंचायत छपरा सारिव में ग्राम प्रधान का पद रिक्त होने के कारण बुधवार को रेवती ब्लॉक मुख्यालय में पर्चा दाखिला हुआ. जहां लगभग 8 थानों के थानाध्यक्ष और उनके मातहत तैनात थे. काफी सुरक्षा और चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पर्चा दाखिला हुआ. ज्ञातव्य हो कि कमलावती देवी पत्नी शिवजी यादव के निधन के बाद छपरा सारिब का प्रधान पद रिक्त हो गया था. बुधवार को 5 लोगों ने ग्राम प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिला किया. पर्चा दाखिल करने वालों में मृतका कमलावती देवी के पति शिवजी यादव, त्रिभुवन यादव, सूरज यादव, ललिता देवी पत्नी रामनाथ यादव, त्रिभुवन यादव, मनोज यादव, ज्ञांती देवी पत्नी विष्णुदेव वर्मा रहे. जिसका चुनाव आगामी 17 अगस्त को संपन्न होगा. इस मौके पर रेवती थाना इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ तैनात दिखे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’