
बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के मूज के डेरा इब्रहिमाबाद गांव में बीती रात तेज बारिश में पलानी गिर जाने से उसमे सो रही शांति देवी (55) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उनके पति बुद्धन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घर वालों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया है. वहाँ उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर एसडीएम राधेश्याम पाठक व क्षेत्रीय लेखपाल घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किए.