पौधरोपण कर पूर्व प्रधानमंत्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मझौवा (बलिया)। गुरुकुल विद्यापीठ कठहीं कृपालपुर के प्रागंण में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की दसवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को भव्य आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर सभी ने अध्यक्ष जी को देश के युवाओं की धडकन बताया. महान जन नायक विभूति की याद में विद्यालय के प्रागंण में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ सपा नेता मृत्युंजय तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यक्ष जी पूर्वांचल के ही नहीं, पूरे देश के युवाओं की धड़कन थे.

तिवारी बोले, आज बलिया के विकास से लेकर जिले का नाम रोशन करने में इनका अहम योगदान रहा. उनके जाने से जो बलिया की क्षति हुई है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता. उन्होंने राजनीति में अपना पूरा जीवन निस्वार्थ गवाया. जनता की सेवा करने में वे सदैव तत्पर रहते थे. आज बड़े-बड़े नेता उनके पदचिन्हों पर चल कर गौरवान्वित महसूस करते हैं.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी गौरव पान्डेय ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा. कार्यक्रम में नेहा श्रीवास्तव, विजया राव, निशा ओझा, शशांक तिवारी, अभय चतुर्वेदी, नारायण जी उपाध्याय, देवता पान्डेय, विक्रमा पान्डेय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बेलहरी अर्चना तिवारी व संचालन शशांक तिवारी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’