

बांसडीह(बलिया)। धान खरीद शुरु होने के दो सप्ताह बाद विपणन विभाग के केवरा केंद्र पर अभी भी किसान पंजीयन के अनुपात में नहीं पहुंच रहे हैं. क्रय केंद्र केवरा पर मिश्रवलिया निवासी किसान विष्णु कुमार ओझा से 150 क्विंटल धान का तौल कराया गया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने खरीद केंद्र पर पहुंच कर निरीक्षण भी किया, और क्रय केंद्र प्रभारी राकेश कुमार तिवारी से किसानों के बैठने और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली.
इस मौके पर क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 118 किसानों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था. सभी के प्रपत्र यहां जमा कर चुके हैं. उन्हें वरीयता क्रम के आधार पर टेलीफोन से सूचित कर दिया जाएगा. वहीं एसडीएम ने सभी किसानों से कहा है कि किसान अपना धान केंद्र पर ले जाएं. इससे कि उन्हें बेवजह परेशान नहीं होना पड़े. इनका भी खाता बैंक में खुल गया है, समर्थन मूल्य स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
