बलिया बलिदान दिवस पर बढ़ चढ़ कर करेंगे भागीदारी

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बलिया बलिदान दिवस समारोह मे मंगल पांडेय विचार मंच बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा. रविवार को मंगल पांडे विचार मंच उत्तर प्रदेश की बैठक शहीद के पैतृक गांव नगवा स्थित मंच के कार्यालय पर हुई. बैठक में परंपरा को कायम रखते हुए अधिक उत्साह के साथ 19 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले बलिया बलिदान दिवस समारोह में सहभागिता करने का निर्णय लिया गया.

शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी शुरूआत

लिए गए निर्णय के अनुसार मंगल पांडेय विचार मंच के सदस्यगण शहीद के पैतृक गांव नगवा में स्थित मंगल पांडेय स्मारक जाकर उनकी प्रतिमा पर सुबह 7:00 बजे माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद वहां से कदम चौराहा स्थित मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थल पर बाइक से बैनर एवं झंडा के साथ पहुंचेंगे नगरपालिका क्षेत्र में विचार मंच से जुड़े सभी सम्मानित सदस्य कदम चौराहा स्थित स्मारक स्थल पर ही एकत्रित होंगे. वहां पर शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करने के बाद जिला कारागार के लिए पद यात्रा प्रारंभ करेंगे सतीश चंद्र कॉलेज होते हुए मिड्ढी के रास्ते कारागार पहुंचेंगे और व सैकड़ों की संख्या में विचार मंच के सदस्य सहभागिता करेंगे.

इसे भी पढ़ें – आग ने ली युवक की जान, किशोर समेत दो झुलसे

सभी सदस्यों के सिर पर मंगल पांडेय विचार मंच की टोपी होगी. बैठकों जिला पंचायत के पूर्व सदस्य डॉ. हरे राम तथा अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इन सदस्यों ने कदम चौराहा पर 7:30 बजे एकत्रित होने का अनुरोध किया है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक ने अगस्त क्रांति के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला.

मंडल अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किए गए विमल पाठक

मंगल पांडेय विचार मंच ने अपने संरक्षक नगवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक को आजमगढ़ मंडल का प्रधान संघ अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सम्मानित किया. उन्हें फूल मालाओं से स्वागत करते हुए ग्राम प्रधानों की समस्याओं से जूझने एवं संघर्ष करने के लिए नई उर्जा की कामना की गई. उन्होंने कहा कि ऐसे संघर्षशील प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष बनने से गांवों के विकास की संभावना और बढ़ जाएगी.

विमल पाठक का हुआ भव्य स्वागत
विमल पाठक का हुआ भव्य स्वागत

इस मौके पर विवेक कुमार सिंह अरुण सिंह डॉ. हरे राम, गणेश जी सिंह, गोपाल जी मिश्र, नितीश पाठक, घोड़हारा के ग्राम प्रधान नफीस अख्तर, ओझा कछुआ के प्रधान प्रतिनिधि गोपालजी मिश्र, बबन विद्यार्थी मंच के सचिव अरुण कुमार गुप्ता, जनाडी के ग्राम प्रधान घनश्याम पांडेय, दिग्विजय उर्फ राजू मिश्र, अजय पांडेय, राजेश पाठक, नितीश पाठक, कमलेश कुमार पांडेय, शिव जी गोंड, सरल पासवान, मंच के कोषाध्यक्ष पन्नालाल गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र तिवारी, टुनटुन तिवारी, अखिलानंद तिवारी, सत्येंद्र राय, रवीश कुमार सिंह, रत्नेश पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवनाथ यादव, संजय जयसवाल एडवोकेट, विवेकानंद पांडेय, पंकज कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’