बैरिया (बलिया)। नगर पंचायत बैरिया अंतर्गत मिश्र के मठिया गांव में चेचक (बड़ी माता) के प्रकोप से दर्जनों बच्चे पीड़ित हैं. चेचक का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. किंतु स्वास्थ्य विभाग इसके रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त है.
बताते चलें कि मिश्र के मठिया निवासी भरत सिंह अकेला के पुत्रवधू अमिता सिंह सहित उनके परिवार के आधा दर्जन बच्चे इससे पीड़ित हैं. वहीं अन्य घरों के बच्चे भी चेचक (बड़ी माता) से पीड़ित होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस बाबत तत्काल स्वास्थ्य विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश देने की गुहार लगाई है.