साइबर सेल की कार्रवाई से 96 हजार रुपये में से 78 हजार रुपये वापस मिल गया
बांसडीह. फर्जी तरीके से ऑनलाइन रुपये ठगी द्वारा यूपीआई पिन द्वारा बैंक खाते से धन आहरण के मामले में साइबर सेल बलिया द्वारा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को 78 हजार रुपये उसके खाते में वापस किया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैथवली निवासी अमरेश कुमार सिंह थाना बांसडीह द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि 22 फरवरी 2023 को उसके एचडीएफसी बैंक खाते से 96 हजार रुपये फर्जी तरीके से यूपीआई के माध्यम से पैसा स्थानान्तरण कर लिया गया है.
शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए साइबर सेल ने विधिक कार्यवाही की. इस प्रयास से शिकायतकर्ता का 96 हजार रुपये में से 78 हजार रुपये वापस मिल गया है. साइबर सेल की कार्रवाई से अपने पैसे वापस पाकर पीड़ित ने प्रसन्नता व्यक्त कर आभार जताया.