जजौली में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

सिकन्दरपुर (बलिया)।तहसील क्षेत्र के जजौली में शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएसएस गुरुकुल अकादमी के प्रबंधक जय प्रताप सिंह ने किया. अपने संबोधन मे जय प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कराने वाले कमेटी के सदस्यों को धन्यबाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ही बच्चों व युवाओं मे आत्मबल का संचार करते है. इस तरह की प्रतियोगिता से ही बच्चों व युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है. कुश्ती प्रतियोगिता में हारे हुए सदस्यों के मनोबल को बढ़ाते हुए हुए श्री सिंह ने जीत का सेहरा उनके सर बाधते हुए कहा कि अगर वो हारे नही होते तो दूसरा विजेता कैसे होता. साथ ही अन्य गांवों में भी ऐसी प्रतियोगिताओ के आयोजन हेतु आह्वान किया कि ऐसे ही युवाओ का मनोबल बढ़ाने से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर इनको प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. इस अवसर पर जजौली, कोथ, सींकिया व डूहा बिहरा ग्रामप्रधान दिनेश राजभर एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, सुनील राय समेत सैकडों की संख्या मे लोग मौजूद रहें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’