सहतवार में वैदिक महायज्ञ व वेदोपदेश कार्यक्रम का आयोजन

सहतवार(बलिया)। 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलने वाला वेद प्रचार सेवा समिति सहतवार ईकाई द्वारा वैदिक महायज्ञ व वेदोपदेश कार्यक्रम का आयोजन मन्त्रोच्चार व यज्ञ के साथ सहतवार पुरानी बाजार स्थित शिवजीसिह के कटरे मे की गयी. यज्ञ मे यजमान कन्हैयलाल, नित्यानन्द शर्मा, भरत प्रसाद, सत्यनारायण केशरी, रामावतार यति, अरुण प्रसाद सपत्नीक व रामबहादुर वर्मा, दयाशंकर, संजय कुमार एकल थे. यज्ञ के कार्यक्रम के समाप्ति के बाद ऊँ ध्वज फहराया गया.
आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक ने यज्ञ करने से होने वाले फायदे के बारे मे बताते हुए कहा कि यज्ञकर्ता अग्नि मे आहुति देकर देवताओ को प्रसन्न करते है. बदले मे सारे देवतागण प्रसन्न होकर यज्ञकर्ताओं को मन वांछित फल देते है. यज्ञ के हवन से सारा वातावरण शुद्ध हो जाता है. जो प्रकृति के साथ साथ मानव जीवन को सुखी निरोग बनाता है. मनुष्य जिस तरह से नियमित घर आगन को साफ सफाई करना जरुरी समझते है. उसी तरह से नियमित वेद मन्त्रो के साथ साथ यज्ञ हवन घर पर करे, तो उनके सात्विक मन के साथ साथ अन्य लोगो का भी कल्याण होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’