बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखा ग्राम सभा में सरकारी भूमि पर अवैध पक्का निर्माण को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग द्वारा एसएचओ रेवती को तत्काल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने का आदेश जारी किया था. आदेश लेकर गए प्रधान प्रतिनिधि को एसएचओ रेवती ने थाने से बैरंग लौटा दिया.
बताते चलें कि पचरुखा ग्राम सभा में स्थित सरकारी भूमि पर अवैध पक्का निर्माण हो रहा था. जिसके शिकायत दिनांक 2 दिसंबर को तहसीलदार बांसडीह को सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, उस पर तहसीलदार बांसडीह ने एसएचओ रेवती को तत्काल अवैध निर्माण रोकने के लिए आदेश किया. उस पर थानाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने उपजिलाधिकारी बांसडीह के पास प्रार्थना पत्र दिया की पचरुखा ग्राम सभा में स्थित सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है. इस पर उपजिलाधिकारी बांसडीह ने 7 दिसंबर को एसएचओ रेवती को आदेश किया कि तत्काल सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोका जाए. पर आदेश देख एसएचओ रेवती राकेश सिंह आग बबूला हो गए और प्रधान प्रतिनिधि को कहा कि तुम प्रधान हो. तुम रोको हमारे पास ऐसी आदेश लेकर मत आना हम कार्य रोकने नहीं जाएंगे.