आदेश 16 घंटे विद्युत आपूर्ति का, मिलती 10 घंटे भी नहीं, ऊपर से कटौती बेहिसाब

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र में रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति लोगों को नहीं मिल पा रही है. जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति न होने से  गर्मी से राहत के उपकरण ठप पड़े हैं. दिलचस्प पहलू यह है कि  मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि रोस्टर के अनुसार ही प्रत्येक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति किया जाए, परन्तु बिजली व्यवस्था पर कोई भी राजनीतिक पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

रोस्टर के मुताबिक क्षेत्र में 16 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का आदेश है, परंतु 10 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति हो ही नहीं पाती है. उसमें भी बीच-बीच में रहकर विद्युत का कट जाना, आना जाना, आना जिससे लोग उमस भरी गर्मी से विचलित व परेशान रहते हैं. और तो और, घरों की रोशनी व गर्मी से राहत के लिए उपकरण मात्र शो पीस बनकर रखे हैं. क्षेत्रीय लोगों का बिजली के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, लोगों का कहना है कि यादि शीघ्र बिजली कटौती में सुधार न किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’