

रसड़ा(बलिया)। नगर पालिका परिषद ने नगर आरो प्लांट एवं सीसी रोड का उद्घाटन रविवार की सायं किया गया. नपा अध्यक्ष मोती रानी सोनी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नरायन सोनी ने वार्ड नं 19 गदा बाबा के मजार के पास साढ़े चार लाख की लागत के आरो प्लाट का उद्घाटन किया. साथ ही प्राइवेट बस स्टेशन से श्रीनाथ बाबा मोड़ तक 40 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शिलान्यास किया गया. मोती रानी ने कहा की नगर के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहूंगी. इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, रिंकू गुप्ता, राजन बाबा, अवधेश, विनय जयसवाल, परवेज, गोपालजी, संदीप आदि लीग उपस्थित रहे.
