सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में ग्राम पंचायत की खुली बैठक

​दुबहड़ (बलिया)।  मिशन अन्त्योदय ग्राम समृद्धि स्वच्छता पखवाड़ा योजनान्तर्गत ग्राम सभा की खुली बैठक गुरूवार को सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे के अध्यक्षता में हुई. जिसमें भारत सरकार एवं उoप्रo सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ सम्पूर्ण स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.

ग्रामीणों के राय-विमर्श से गाँव के विकास की कार्ययोजना बनायी गयी. इस दौरान पंचायत भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर वृहद साफ-सफाई अभियान चलाया गया. समाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार द्विवेदी ने सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए कहा कि गाँव के आखिरी तबके तक सरकार की योजनाएँ पहुँचाकर ही मिशन अन्त्योदय  को सफल बनाया जा सकता है.

ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि गाँव में अब तक 78 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास एवं 361 परिवार को शौचालय तथा  74 नये लाभार्थीयों को पेंशन प्रदान किया गया है. ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे ने कहा कि स्वच्छता की प्रवृत्ति जब तक अपने कर्म एवं विचार में नहीं लायेंगे तथा स्वच्छता के प्रति सजग नहीं रहेंगे तब तक हमारा गाँव स्वच्छ, सुन्दर एवं समृद्धि नहीं बन सकता. इस अवसर पर आंगनबांड़ी कार्यकत्री किरन दुबे, सोनू दुबे, पिन्टू राय, सागर गुप्ता, अक्षयवर मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, विनोद राम, उमा तुरहा, शम्भू भारती, दिनेश राम, हरिशंकर रजक, सरीयत अली, मनन दुबे, लक्ष्मण साहू, समशुद्दीन, चन्द्रशेखर गिरि, मनोज तिवारी,अशोक चौबे, असगर अली आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनोद दुबे एवं संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’