भाजपाइयों ने पिछड़ वर्ग सम्मेलन की रणनीति बनाई

सिकन्दरपुर (बलिया)। आगामी 23 दिसंबर को स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.

बैठक में कार्यक्रम के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता परमेश्वर प्रजापति ने तैयारी को अंतिम रुप देते हुए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेकर पहुंचने की अपील  की. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त, अच्छेलाल यादव, अशोक राजभर, राजेश कुशवाहा, सकलदीप राजभर, प्रमोद गुप्ता ,उमाशंकर राजभर, बाबूराम वर्मा, अजय  शर्मा, राधेश्याम, कमलेश, डॉ. उमेश चंद, विनोद गुप्ता, रामायण गुप्ता, अरविंद राय, प्रयाग चौहान, प्रेम प्रकाश, गौरी वर्मा, भीम गुप्ता, उमाशंकर यादव, रामबहादुर आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता खरीद मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी व संचालन राजू गुप्ता ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE