सीयर ब्लॉक में ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों के लिए दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

बेल्थरा रोड,बलिया. सीयर ब्लॉक के 94 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों को एक दिवसीय आनलाईन प्रशिक्षण दिया गया. एडीओ पंचायत सीयर आनन्द कुमार राव ने बताया कि सभी गांव के विकास कार्य करने के लिए इस आनलाईन प्रशिक्षण से जल प्रबंधन समस्या, स्वास्थ्य की समस्या, सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का सभी गाँव गली व पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभ मिलेगा और एक प्रधान अपनी अनुमति से अपने गाँव में दो लाख रुपए लागत तक का काम खड़ंजा, नाली आदि का कार्य करा सकता है. इसके अलावा दूसरे मद से भी अन्य कार्य किया जा सकता है. इसके बारे में आज एक दिवसीय आनलाईन प्रशिक्षण से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.

इस मौके पर ग्राम पंचायत कुशहा भाड़ प्रधान राम अधार राजभर ने बताया कि आज एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने से गांव में विकास करने में काफी आसानी होगी. पूरी प्रक्रिया, किस मद से कौन-कौन सा कार्य पूरा होगा यह जानकारी मिली है.

मौके पर प्रधान मुबारकपुर रामभवन यादव, मोलनापुर लल्लन पटेल, पडंसरा नदौली ताजपुर सुधिर राजभर, रामपुर चंन्देला दिलिप राजभर, पशुहारी प्रभाशंकर राजभर, विगहजमीन देवानन्दन, अतरौल चक मिलकान सुमेर सिंह, चरौवा देवेन्द्र यादव, फरसाटार जफरूलहक, तेलमा जमालुद्दीन पुर से छटठु यादव, हल्दी रामपुर अनन्त देव सिंह यादव, आदि मौजूदा रहे

ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव भी एक दिवसीय प्रशिक्षण आनलाईन दिलवाने में लगे रहे. ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार मंजुल, बीरेन्द्र यादव, चन्द्रभान गुप्त, आलोक कुमार, शैडो वर्मा , नित्यानंद, ग्राम विकास अधिकारी अनिलेश कुमार, दुर्गेश कुमार , आशुतोष, अखिलेश गुप्ता व खंन्ड प्रेरक प्रेम शंकर आदि मौजूद रहे व सभी ने मिलकर प्रशिक्षण सम्पन्न कराया.


(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’