दुबहड़,बलिया. क्षेत्र के जनाड़ी गांव में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को बीडीओ सचिन भारती द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत संपन्न कराया गया.
इस दौरान ग्राम सभा जनाड़ी के नवनिर्वाचित प्रधान विनोद पासवान ने कहा कि ग्रामसभा का सर्वांगीण विकास ही उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक कार्य योजना बनाकर गांव का समुचित विकास कराया जाएगा. कहा कि गांव को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा. शपथ ग्रहण से पूर्व ग्राम प्रधान तथा उपस्थित ग्रामवासियों ने पौधारोपण कर गांव को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया.
ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु चौबे ने उपस्थित सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की. इस मौके पर प्रमुख रूप से निगरानी समिति के सभी सदस्यों के साथ एडीओ पंचायत संजय सिंह, कमलेश पांडेय, मनोज कुमार राम, बृजबिहारी गिरी, अभिषेक पांडेय, वाचस्पति पांडेय, अंकित पाठक, मुन्ना पांडेय, गुड्डु गिरी आदि उपस्थित रहे.
(दुबहड़ से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)