मझौवां (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के दिघार गांव निवासी भरत चौधरी (45) की टेम्पो पलटने से सोमवार की देर शाम मौत हो गयी. भरत चौधरी गोण्डा जिला तहसील मे फोर्थ ग्रेड की नौकरी मे तैनात थे, तथा छुटटी पर अपने गांव दिघार आये थे. छुटटी खत्म हो जाने के बाद अपने पुरे परिवार के साथ गोण्डा जाने के लिए सोमवार शाम लगभग 5:00 बजे रामगढ़ ढाले से टेम्पू पकड़कर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. बैरिया देवराज ब्रम्ह मोड़ पर ही पहुँचे थे कि अचानक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें गीता देवी (40), अमन कुमार (12), कुमारी पुजा (18) को हल्की चोटे आयी. वही भरत चौधरी के टेम्पो से दब जाने के कारण बुरी तरह घायल हो गये. स्थनिय लोगो की मदद से सोनबरसा सीएचसी पहुचाया गया. जहाँ पर चिकित्सको ने हालत गंम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बलिया जाते समय रास्ते में ही भरत चौधरी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अचानक हुई इस घटना से पुरे परिवार के लोग सदमे में है. वही दो दिन पूर्व भरत चौधरी ने अपनी पुत्री पूजा की शादी फरवरी में तय कर दिए थे.