तिरनई खिजिरपुर गांव में बच्चों के विवाद में भिड़े बुजुर्ग, मारपीट में एक की मौत, सात घायल

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खिजिरपुर गांव में शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, इस वारदात में सात अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है.

पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के मुताबिक सजातीय वर्ग के दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान विदेशी प्रसाद (60) की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. घायलों को बिल्थरा रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के पुत्र ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसपी के मुताबिक पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

One killed, seven injured in clash between two sides in Tirnai Khizirpur village of Belthararoad, Ballia, uttar pradesh

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’