टैम्पू से गिरकर एक की मौत, दूसरा घायल

सहतवार(बलिया)। शादी का खाना बनाकर लौटते समय टैम्पू से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी लूटन गोड़ (30) पुत्र स्व़ नमी गोड़ मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में एक शादी के कार्यक्रम में खाना बनाने गया था. रात्रि में खाना बनाकर टेम्पू से घर लौट रहे थे. सुरहियां मोड़ के पास टेम्पू से लूटन व बलेऊ र निवासी एवं गणेश राजभर (28) पुत्र रामदयाल गिर गये.
साथ में बैठे लोग दोनों को उठाकर सहतवार प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये, जहां डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख उन्हें बलिया के लिए रेफर कर दिया. साथ के युवक उनको एम्बुलेन्स से बलिया हास्पिटल ले गये, जहां डाक्टर ने लूटन को मृत घोषित कर दिया. गणेश की स्थिति गम्भीर बनी हुयी है. लोगो का अनुमान है कि रात्रि में खाना बनाकर लौटते समय युवक सोने लगे होंगे. मौत की घटना सुनकर परिवार के लोगो में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’