चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

रसड़ा: कोतवाली क्षेत्र के सडौली पुलिया के पास पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पुलिस वर्दी में एक युवक को दबोचा लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया.

एसआई धर्मेन्द्र कुमार पिछली रात अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने बाइक से आता दिखा. संदिग्ध वर्दीधारी युवक से सख्ती से पूछताछ की गई. कोतवाल सौरभ कुमार राय ने बताया कि युवक की वर्दी और नेमप्लेट पर राजबीर यादव अंकित था.

पूछने पर पहले उसने अपना नाम राजबीर यादव ग्राम बजरिया थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद बताया. उसके पास यामहा R-15 बाइक थी. बाइक के बारे में पूछने पर बातें टालने लगा. सख्ती करने पर अपना असली नाम रमित पाल सिंह बताया. वह चक्की वाली गली गाजियाबाद का रहने वाला है.

उसने गाजियाबाद पुलिस लाइन से एक बाइक चुरायी थी जिस पर एक बैग रखा था. उसी बैग में यह वर्दी पड़ी थी. उसने बताया कि दो साल से वह यही वर्दी पहन रहा है. यामाहा R-15 बाइक के बारे में बताया कि उझानी बदायूं से यही वर्दी पहन कर ट्रायल लेने के बहाने उड़ा ली थी.

उसे बेचने के लिए बिहार ले जा रहा था. गाजियाबाद पुलिस लाइन से चोरी की बाइक उझानी में उसी व्यक्ति को दे दिया था जिसकी R-15 लेकर वह भागा था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’