कटहुरा मोड़ पर तमंचे के बल पर लूटी बाइक

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कासिमाबाद मार्ग स्थित कटहुरा मोड़ के समीप बृहस्पतिवार की रात 8 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक लूट ली.

इसे भी पढ़ें – पत्रकार की चोरी गई बाइक का कोई सुराग नहीं

कोतवाली क्षेत्र के संदलपुर निवासी प्रधान संघ के अध्यक्ष संजय राजभर का भतीजा सुनील कुमार पुत्र राज किशोर टेन्ट का काम करके रसड़ा से घर लौट रहा था. कटहुरा मोड़ के समीप बाइक सवार तीन बदमाश सुनील को रकने का इशारा किए. सुनील के रुकते ही बदमाशों ने उस पर तमंचा सटा दिया. और उसकी बाइक हीरो स्पेलेंडर up 60w 3679  छीन लिया. सुनील अभी कुछ समझ पाता या शोर मचाता, इससे पहल बदमाश बाइकों समेत भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में पत्रकार की बाइक ले उड़े उचक्के

दूसरी घटना प्यारेलाल चौराहा स्थित पुलिस पिकेट के समीप घटी. संवरा निवासी किराना दुकानदार ओम प्रकाश प्रजापति की खड़ी बाइक up 60 L 7116 ब्लैक स्पेलेंडर पर किसी ने हाथ साफ़ कर दिया. बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक चैनल पत्रकार मंदा निवासी पिन्टू सिंह की  खड़ी बाइक  कोतवाली गेट से चोरों ने उड़ा दी थी. इन दिनों रसड़ा क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय होने से पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. वही आमजन मानस में भय एवं आक्रोश व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें – उभावं पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’