शिक्षामित्रों का अनशन छठवें दिन भी

बलिया। मानदेय वृद्धि के लिए बेमियादी अनशन कर रहे सात शिक्षामित्रों में  से अब तक पांच जिला अस्पताल मे भर्ती हो चुके हैं. इनमें दो की मंगलवार को तबीयत  खराब होने पर सुबह प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, शिक्षामित्रों के अनशन के समर्थन में जिले के शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने कलक्ट्रेट परिसर में  सभा की. अस्पताल में भर्ती पांच शिक्षामित्रों समेत सभी  सात ने छठवें दिन भी बेमियादी अनशन/भूख हड़ताल जारी रखा.

अनशन स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अधिकांश शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बना दिया, लेकिन जिन शिक्षामित्रों का समायोजन अब तक नहीं हुआ उनका मानदेय अवश्य ही बढ़ना चाहिए. कहा कि मानदेय नहीं बढ़ाना, शिक्षामित्रों के साथ अन्याय है. ऐसा अन्याय जिले के शिक्षक और शिक्षामित्र बर्दाश्त नहीं  करेंगे. वक्ताओं ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जतायी  कि 22 दिसम्बर से अनशन कर रहे शिक्षामित्रों में से अबतक पांच की स्थिति गम्भीर होने  के बावजूद शासन/प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है. चेतावनी दी कि अगर कोई अनहोनी हुई तो शासन/प्रशासन को नतीजा भुगतना होगा. इस  दौरान राम ईश्वर सिंह, जितेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, घनश्याम चौबे, गोपाल पाठक, रमाशंकर सिंह, अनिल वर्मा, सुनील सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’