दूसरी पुण्यतिथि पर शहीद कर्नल एमएन राय का भावपूर्ण स्मरण

गाजीपुर। शौर्य चक्र एवं युद्ध सेना पदक से सम्‍मानित शहीद कर्नल एमएन राय की द्वितीय पुण्‍यतिथि गाजीपुर चंदन नगर स्थित आवास पर मनायी गयी. इस अवसर पर मुहम्‍मदाबाद विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने उनके चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

उन्‍होने कहा कि वीर शहीद एमएन राय से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. कर्नल राय पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी. इस अवसर पर उनके बड़े भाई कर्नल धीरेंद्र नाथ राय ने कहा कि आज नव‍युव‍कों को प्रेरणा लेनी चाहिए और सेना में जाकर देश की नि:स्‍वार्थ सेना करनी चाहिए. प्रशासन की तरफ से मुख्‍य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’