गंगा उस पार शिवपुर दीयर में लगी आगमवेशी मरे

On the other side of the Ganga, the procession started in Shivpur Diyar.

गंगा उस पार शिवपुर दीयर में लगी आगमवेशी मरे

दुबहर, बलिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा उस पार शिवपुर दियर हरदेव सिंह के डेरा पर बृहस्पतिवार की आधी रात में लगी आग में कई रिहायशी झोपड़ियां सहित एक गाय जलकर मर गई. स्थानीय लोगों ने दमकल की सहायता से आग पर किसी तरह काबू पाया .
जानकारी के अनुसार आग में गंगा दयाल यादव पुत्र शिवधारी यादव की दो रिहायशी झोपड़ी और समस्त घरेलू सामान जलकर राख हो गए. वहीं देवंती देवी पत्नी स्वर्गीय गौरी शंकर यादव की गाय जलकर मर गई. और झोपड़ी समेत घरेलू सभी सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गए .
इसी क्रम में शिवनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय गंगू यादव एवं राम प्यारे यादव पुत्र स्वर्गीय गंगू यादव की झोपड़ी, भूसा एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया. लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’