नववर्ष पर सिकंदरपुर में आरएसएस का विराट पद संचलन

सिकंदरपुर (बलिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में नगर में भारतीय नववर्ष के दिन दोपहर को विराट पद संचलन का आयोजन किया गया. पद संचलन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण से निकलकर मुख्य बाजार से जल्पा मंदिर होते हुए बस स्टेशन चौराहे पर पहुंचा, वहीं लोगों ने फूलों की बौछार करके जगह जगह पर उनका स्वागत किया.

पद संचलन बस स्टेशन चौराहे से जलालीपुर मार्ग होते हुए अपने पूर्व निर्धारित स्थान पर जाकर समाप्त हुआ. पद संचलन के दौरान पूरा नगर भारत माता की जय एवं बंदे मातरम् के उद्घोष से गुंजायमान हो गया. जनसभा में मुख्य वक्ता धर्म जागरण प्रमुख झारखंड प्रांत शिवमूर्ति जी ने कहा कि भारतवर्ष वह पावन भूमि है, जिसने संपूर्ण ब्रह्मांड को अपने ज्ञान से आलोकित किया है, इसने जो ज्ञान का निदर्शन प्रस्तुत किया है, वह केवल भारतवर्ष में ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व के कल्याण का पोषक है.
यह संस्कृति का प्रत्येक पहलू प्रकृति व विज्ञान का ऐसा विलक्षण उदाहरण है, जो कहीं और नहीं मिलता. कहा कि हम नव वर्ष के साथ परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की जयंती मनाते हुए विचार करते हैं और कहते हैं उसे अधिक तीव्रता से अपनी कृति में उतारें, कठिनाइयों पर ध्यान ना देते हुए आगे बढ़े, संघ का विश्वास है कि अपनी-अपनी आस्था के अनुसार ईश्वर के किसी भी रूप की आराधना करते हुए हम राष्ट्र के रूप में भारत के प्रति निष्ठावान रह सकते हैं.
पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त, अनिल कुमार बरनवाल, रजिंदर सिंह, संजय जायसवाल, गणेश सोनी, डॉ. उमेश चंद, भुवाल सिंह, राधेश्याम यादव, नायब सोनी, प्रमोद गुप्ता, अवधेश सोनी, ओंकार चंद सोनी संटू, अरविंद राय, कमलेश, मानिक चंद आदि उपस्थित रहे. j
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’