रसड़ा(बलिया)। पूरे देश मे दलित, अतिदलित, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों पर बढ़ रहे अत्याचार, जुल्म के विरोध में बुधवार को दलित पिछड़ा वर्ग के युवाओं ने रैली निकाल कर मोदी एवं योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया. नगर भ्रमण के दौरान युवा मोदी एवं योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भाजपा साकार की नीतियों पर हल्ला बोला. प्यारेलाल चौराहा पर अनिल राना, चन्द्र भूषण, जावेद अंसारी एवं सुजीत बजरंगी के नेतृत्व में युवा गुजरात के ऊना माहाराष्ट्र के कोरेगांव, सहारनपुर रोहित बेगूंला हत्याकांड, पत्रकार गौरी लंकेश के साथ दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज पर बढ़ रहे अत्याचार एवं भाजपा सरकार के कारगुजारियों पर जमकर प्रहार किया. युवाओं का जुलुस भगत सिंह तिराहा, मुन्सफी तिराहा, प्यारेलाल चौराहा, रेलवे स्टेशन होते हुए डाकबंगले पर जा कर समाप्त हुआ. इस दौरान युवा नीला झण्डा हाथों में लिये मोदी एवं योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप मढ़ा. चेताया कि दलितों, अतिदलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों पर अपराध नही रुका तो हम आंदोलन का बिगुल फूकेंगे. इस मौके पर बाबू भाई, डब्लू अंसारी, धनंजय कुमार, सुधीर कुमार, अजय कुमार, राजू कुमार, प्रकाश भरती, उपेंद्र कुमार सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे.