सुदिष्टपुरी में सीट वृद्धि की मांग को लेकर छात्रनेता बैठे अनशन पर

बैरिया (बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर  महाविद्यालय सुदिष्टपुरी, रानीगंज के स्नातक प्रथम वर्ष में सीट वृद्धि सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र नेता नितेश सिंह मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में बेमियादी अनशन पर बैठ गए. उनके समर्थन में दर्जनों छात्र नेता अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं.

बता दें कि छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य व बैरिया के उपजिलाधिकारी को एक सप्ताह पूर्व प्रतिवेदन देकर स्नातक प्रथम वर्ष में सीटों की वृद्धि के अलावा फीस वृद्धि को कम करने, महाविद्यालय के मुख्यद्वार का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने, अपूर्ण परीक्षाफल को पूर्ण कराकर घोषित कराने तथा महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रकिया को शुरू कराने की मांग की थी. किन्तु छात्रनेताओं की मांग पर न तो प्राचार्य ने ध्यान दिया और न ही उपजिलाधिकारी ने. जिसके कारण छात्र नेता नितेश सिंह को बेमियादी अनशन पर बैठना पड़ा है.

नितेश सिंह के समर्थन में अनशन स्थल पर बैठने वालों में विकास गुप्त, प्रवीण कुमार सिंह, अजित यादव, अंकित कुमार, रवि मौर्या, हरीश मौर्या, राहुल सिंह, राजू यादव, सुजीत कुमार, सर्वजीत सिंह, अमरेश सिंह, विजय प्रताप यादव, अमित शर्मा के अलावा दुबेछपरा के छात्र नेता अभिषेक सिंह बंटी, अंशुमान सिंह, किशन ओझा आदि उपस्थित हैं. छात्रनेताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो छात्र आरपार की लड़ाई लड़ेंगे और उससे उत्पन्न परिस्थितियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’