राहुल समाजवादी के खिलाफ धारा-67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत
भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर मुकदमा दर्ज कराया
सहतवार(बलिया)। फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सहतवार पुलिस ने राहुल समाजवादी के खिलाफ धारा-67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया है. फेसबुक पर हुए इस टिप्पणी को लेकर मंगलवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष रेवती कौशल कुमार सिंह ने सहतवार थाने में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर मुकदमा दर्ज कराया. कहा कि हमारे कार्यकर्ता फेसबुक से जुड़े हुए हैं. वह हमेशा पार्टी से संबन्धित गतिविधियों को फेसबुक पर कमेंट करते हैं. इसमें राहुल समाजवादी नाम से फेसबुक चला रहे युवक ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री व भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की है. प्रभारी एसओ राम सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में मुकदमा कायम कर लिया गया है.