14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगा भव्य कार्यक्रम

On August 14, "Partition Vibhishika Memorial Day" will be a grand program in Ganga Multipurpose Auditorium

14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगा भव्य कार्यक्रम

 

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिले के समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत विभाजन के दौरान अपना प्राण-न्यौछावर करने वाले लोगों की स्मृति में 14 अगस्त को” विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” गंगा बहुद्देशीय सभागार में मनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी. इस कार्यक्रम के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा एवं उनके साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी जाएगी.

विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन होगा, जिसमें तत्कालीन घटनाक्रम के फोटो, अखबारों की कतरनें, साहित्य, राजकीय अभिलेख, विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री आदि का प्रदर्शन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने विभीषिका से प्रभावित विस्थापित परिवारों को भी प्रर्दशनी स्थल पर आने के लिए अनुरोध किया है, जिससे वे अपने परिवार पर बीते कष्टों को शेयर कर सकें.

भारत- पाकिस्तान विभाजन विभीषिका’ से जुड़ी हुई फिल्मों/डाक्यूमेंट्री का विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में एवं प्रदर्शनी स्थल पर प्रदर्शन किया जाएगा.इन प्रदर्शनियों में बारी बारी से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों का भ्रमण कराया जाएगा एवं उन्हें इस ऐतिहासिक घटना के प्रति संवेदनशील व जागरूक किया जाएगा. स्थानीय प्रकाशकों/पुस्तक विक्रेताओं के सहयोग से सन 1947 में भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुई पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’