बुजुर्ग की लू लगने से मौत

bairia kotwali

बुजुर्ग की लू लगने से मौत
बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 31पर दुबे छपरा-सुघर छपरा मोड़ पर सड़क किनारे गड्ढे में गुरुवार की शाम एक बुर्जुग की लू लगने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली.

ग्रामीणों की माने तो उक्त बुर्जुग विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा था. दो दिनों से क्षेत्र में दिखाई पड़ रहा था. लू लगने से गुरुवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे चिमनी के गड्ढा में दम तोड़ दिया. मृतक हाफ पैंट और टी-शर्ट पहना हुआ है. अभी तक उसका शिनाख्त नहीं हो पाया है.
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि चौकीदार से तहरीर ली गई है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. जांच चल रही है.
शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा. इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’