गांधी पार्क के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह

Oath taking ceremony held on Friday in the premises of Gandhi Park

गांधी पार्क के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह

रसड़ा (बलिया). गांधी पार्क के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष एवं 25 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर किया . उप जिला अधिकारी सदानंद सरोज ने सर्व प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उसके बाद सभासद सुमन भारती, शकीला खातून, शीला देवी, श्रवण कुमार, राजेंद्र कुमार जायसवाल, अफशा खातून, विजय शंकर उर्फ संटू, सरिता सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, नसीम अहमद, मोहन कुमार, संजय कुमार राजभर, शिवा सोनी, विवेक कुमार, अली रजा, मुदस्सीर अहमद, मेवाती देवी, हसीना खातून, अशोक कुमार जायसवाल, रेशमा सिंह, फैयाज अहमद, रीना देवी, अविनाश जायसवाल उर्फ मोनू, शकुंतला देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह, महंत कौशलेंद्र गिरी, ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, संजीव कुमार सिंह सबलू , अर्जुन जी जायसवाल, राजेश कुमार गुप्ता, डा विवेकानंद सहित सभासदों को माल्यार्पण कर स्वागत किया. चेयरमैन की माता पूर्व सभासद लक्ष्मी देवी ने महिला सभासदों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया. चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल को गुमटी संघ एवम बर्नवाल अग्रवाल समाज कांदू समाज सहित व्यापारी समाज के लोगो ने अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने कहा कि नगर में जो विकास 25 वर्षों में नही हुआ है, मैं उसको तीन वर्षो में पूरा करूंगा. विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा. जाति पाति स्
सम्प्रदाय का भेदभाव हटा कर गरीब जनता के बीच विकास की किरण पहुचाई जाएगी. इस मौके पर पूर्व सभासद शिवानंद जायसवाल, शमशाद उर्फ मुन्ना भाई, संजय कुमार, नपा वरिष्ठ लिपिक प्रदीप गुप्ता, पप्पू पहलवान, आदि नपा कर्मी मौजूद रहे.अध्यक्षता पूर्व सभासद दीना नाथ सिंह एवम संचालन ओम जी बर्नवाल ने किया.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’