नोट बंदी – बैंक तक पैसे पहुंच हीं नहीं रहे, तो दें कहां से…

बांसडीह (बलिया)। कहने के लिए बांसडीह में भारतीय स्टेट बैंक, पूर्वांचल बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक व डाकघर भी है, लेकिन नोट बंदी के बाद तीन  बैंकों को छोड़कर अन्य एक बैंक व डाकघर में पैसे का कोई लेनदेन नहीं हो पा रहा है.

तीन बैंक में पैसा तो आ रहा है, लेकिन यहीं पर पूर्वांचल बैंक की स्थित काफी ख़राब है. शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि पैसा तीन चार दिन से नहीं आ रहा है. इसमें पार्ले बिस्किट के एजेंसी होल्डर मंतोष चौरसिया बैंक का काफी सहयोग कर रहे हैं. प्रतिदिन उनके यहां से 50,000 रुपए वसूली से आ रहा है तब हम लोग कुछ लोगों को यानी चालीस-पचास लोगों को 1000 रुपये के हिसाब से ही दे पा रहे हैं.  ऐसे में रोज हम लोगो को तू तू मैं मै ग्राहकों से करनी पड़ रही है.  इससे शादी विवाह वालों लोगों से हमें काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. यहां पर स्थित डाकघर में तो पैसा नोट बंदी के बाद से ही केवल जमा हो  रहा है,  मिलना तो दूर की बात है. सबसे ज्यादा दिक्कत पेन्शनरों को ही रही है. वे रोज डाक घर का चक्कर लगा रहे हैं.  बैक कर्मियों का कहना है कि अगर पैसा आ जाता तो दिक्कत नहीं होती. कुल मिलाकर बैंकों में भीड़ कम हुई है, लेकिन पूर्वांचल बैंक व डाकघर की स्थिति जस की तस है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’