केवड़ा प्राथमिक विद्यालय में बाल सुपोषण उत्सव मनाया

बांसडीह: प्राथमिक विद्यालय केवड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल सुपोषण उत्सव मनाया गया. SDM अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुष्टाहार से निर्मित विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगाए गए.
इस दौरान छह माह के सभी नवजात शिशुओं को खीर खिला कर उनका अन्नप्राशन भी किया गया0. उत्सव में आयोजित सामूहिक भोजन में बच्चों को समूह में बैठाकर तहरी खिलाई गई. CDPO द्वारा खाने से पहले बच्चों को हाथ धोने के लिए कहा. साथ ही बच्चों में सफाई बरतने के लिए अभिभावकों से भी अपील की गई.
इस मौके पर मुख्य सेविका लीना कुमारी, अर्चना सिंह, प्रियंका चौहान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा, सुनीता, कृष्णा सिंह, सुनीता सिंह, आशा गिरी उपस्थित रहीं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE