बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। सोमवार की रात सिकंदरपुर कसबे में विभिन्न अखाड़ों के युवक मैनापुर से कर्तब दिखाने के उद्देश्य से महावीरी झंडा जुलूस निकाला था. इस दौरान एक धार्मिक स्थल के सामने कुछ अराजक तत्वों जमकर उपद्रव मचाया. इस वारदात में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शुक्ल व अन्य सिपाहियों समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. थक हार कर पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर हालात को काबू में कर लिया. बताया जाता है कि इस वारदात में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. बाद में सिकंदरपुर के अलावा मनियर, खेजुरी, पकड़ी और उभांव थाने की फोर्स भी हरकत में आ गई. हालांकि सीओ श्यामदेव प्रसाद के मुताबिक हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. फिलहाल इलाके में पूरी तरह शांति है.