देश में एनआरसी तुरंत लागू हो, घुसपैठियों से बड़ी समस्या खड़ी होगी-विधायक सुरेंद्र सिंह

बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने देश में तुरंत एनआरसी लागू किए जाने और अवैध घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की मांग की है।

बैरिया में विशेष बातचीत में सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एनआरसी से बचने के लिए अवैध घुसपैठिये बड़ी संख्या में किसी भी तरह से फर्जी कागजात और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में लगे हैं, लेकिन यह देश की सुरक्षा के किए बहुत खतरनाक है।

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ भ्रष्ट और लालची अधिकारी भी इसमें शामिल हैं और वह चंद रुपयों के लालच में देश के साथ गद्दारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक शांतिप्रिय देश है लेकिन इन घुसपैठियों पर रोक नहीं लगाई गई तो यह बड़ी अशांति फैला सकते हैं, यह घुसपैठिये आगे चल कर बहुत बड़ी समस्या बन सकते हैं।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE