

नई दिल्ली। अब आप एटीएम के जरिए एकमुश्त 10,000 रुपये निकाल सकेंगे. इससे पहले एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 4500 रुपये थी. आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. साथ ही आरबीआई ने बैंक खाते से पैसे निकालने की सीमा भी बढ़ा है. अब, चालू खाते से प्रति सप्ताह एक लाख रुपये की रकम निकाली जा सकेगी. इससे पहले चालू खाते से एक हफ्ते में 50,000 रुपये की रकम निकालने की सीमा तय की गई थी.
Enhancement of withdrawal limits from ATMs and Current Accountshttps://t.co/LmTgrxNblF
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 16, 2017
मालूम हो कि 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बैन कर दिए जाने के बाद 2000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट बाजार में पेश किए गए. इन्हीं के साथ पुराने छोटे नोट (10, 20, 50, 100 रुपये) चलते रहे. नए नोटों की सप्लाई कम होने और मांग अधिक होने के चलते नकदी का संकट पैदा हुआ और सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए नकदी सीमा के लिए अपर लिमिट निर्धारित कर दी. करीब सवा दो महीने बाद अब कैश निकालने के लिए एटीएम के बाहर की भीड़ में हल्का फर्क देखा जा रहा है. नकदी निकासी की सीमा भी बढ़ाई जा चुकी है.