कलेक्ट्रेट पर अब रसोइयों ने बोला हल्ला

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। रसोइया संघ ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. इस दौरान सभा में सभी ब्लाकों से सैकड़ों की संख्या में रसोइया एकत्र हुई थी. रसोइया कर्मचारी संघ की जनपद अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि हम अल्प आय वाले कर्मचारियों का शोषण प्रशासन में बैठे लोग कर रहे हैं. अब इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. चेताया कि यदि जनपद स्तर कि हमारी सात सूत्री मांगों को नहीं माना जाता है तो हम पूरे जिले में अभियान चलाकर जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें –  रसोइया पर गिरा बरगद का पेड़, बबूल ने ली बच्चे की जान

राज्य कर्मचारी महासंघ ने भी समर्थन दिया

राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष अजय कुमार यादव, मंत्री राजेश कुमार रावत ने कहा कि यदि अभिलंब रसोइयों की सभी मांगे नहीं मानी जाती है तो उनकी लड़ाई महासंघ लड़ेगा. इसके लिए जनपद के सभी कर्मचारी उनके साथ होंगे. सिचाई संघ के अध्यक्ष संत सिंह ने कहा कि हम अपनी रसोइया कर्मचारियों को 18,000 मानदेय दिलवाने की लड़ाई महासंघ के नेतृत्व में प्रदेश में लड़ रहे हैं. वही पर इन्हें सिर्फ एक हजार के मानदेय का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. यदि आवश्यक हुआ तो इनकी लड़ाई को सिंचाई विभाग का प्रत्येक कर्मचारी लड़ेगा. सभा को चंद्रमा प्रसाद, निरंजन यादव, मोनिका रहमान, नर्वदेश्वर गिरी, संतोष तिवारी, चौधरी आनंद, बीमा भारती, हेमंती, मंजू देवी, उषा सिंह, मीना देवी, राम प्रकाश श्रीवास्तव, विष्णु देव सिंह, हरेंद्र कुमार, उमाशंकर रावत, संजू देवी, माया देवी, राधिका देवी, मोहता देवी, सुंदरी देवी, रानी देवी, गायत्री, पार्वती, आशा देवी, पुष्पा देवी आदि ने संबोधित किया. संचालन ओम प्रकाश गुप्ता ने किया।

इसे भी पढ़ें – दो अगस्त को कलेक्ट्रेट में हल्ला बोलेंगी रसोइया

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’