बैरिया (बलिया)। हाईवे से सीएचसी तक की सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद उत्साहित युवाओं की टीम अब द्वाबा के बहु प्रतीक्षित शहीद स्मारक मार्ग के लिए आन्दोलन की रणनीति बना रही है.
आन्दोलन के नेता दुर्ग विजय सिंह झलन ने बताया कि बैरिया से सुरेमनपुर तक जाने वाले शहीद स्मारका मार्ग का हमेशा ही उपेक्षा हुई है. हम इसके लिए पूरी तैयारी के साथ आन्दोलन की शुरुआत करेंगे. अभी हम नेट के जरिए खोज रहे हैं, आरटीआई से सूचना मांग कर तथा विभागों से यह जानकारी जुटा रहे हैं कि विगत 10 साल में इस मार्ग के लिए किस किस निधि या विभाग अथवा संस्था द्वारा कितना धन किस कार्य के लिए दिया गया है. पूरी जानकारी हासिल करने के साथ ही हम पूरी तैयारी के साथ शहीद स्मारक मार्ग के लिए आन्दोलन शुरू कर देंगे और मांग पूरी करवा कर ही मानेंगे. अगर इस बीच में कार्य शुरू हो जाता है तो किसी दूसरे समस्या को ओर रुख करेंगे. फिलहाल अभी शहीद स्मारक मार्ग के लिए ही तैयारी चल रही है.