सहतवार में अब मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की सुविधा

सहतवार(बलिया)। सहतवार नगर पंचायत मे ट्रान्सफॉर्मर जलने पर बिजली की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू द्वारा 400 केबीए का मोबाइल ट्रान्सफॉर्मर का उद्घाटन नगरपंचायत कार्यालय पर  फीता काटकर किया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब नगर पंचायत के लोगों को ट्रान्सफॉर्मर जलने पर बिजली की समस्या से परेशानी नहीँ उठानी पड़ेगी. 400 केबीए का मोबाइल ट्रान्सफॉर्मर वहां तत्काल लगाकर बिजली का सप्लाई लोगों को दी जायेगी. ताकि लोगों को बिजली की समस्या उत्पन्न न हो. यह व्यवस्था तब तक चलेगी जब तक वहां नया ट्रान्सफॉर्मर  आकर नहीँ लग जाएगा. इस अवसर पर पंकज सिंह, ध्रुव सिंह, राणा सिंह, राजेश्वर सिंह, सुरेश प्रसाद, बीरेन्द्र पांडेय, बजरंगी सिंह सहित नगर पंचायत के सम्भ्रान्त सदस्य उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’