लालगंज में आधा दर्जन मांस दुकानदारों को नोटिस

बैरिया (बलिया)। गैर कानूनी ढंग से संचालित हो रही मांस  के दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापेमारी कर नोटिस थमाया. कहा, बन्द कर दो अन्यथा जेल जाओगे. इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है.

शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने लालगंज स्थित करीब एक दर्जन मुर्गा व  मीट के दुकानदारों को नोटिस दिया है. वहीं बैरिया कस्बा स्थित करीब आधे दर्जन मांस  दुकानदारों को नोटिस थमाया गया है. चेतावनी दिया है कि अवैध रूप से संचालित मुर्गा व बकरा को काट कर मांस बेचा जा रहा है, जो गैर कानूनी है, ऐसा करने पर जेल जाना पड़ सकता है. कहा, यह मुहिम आगे भी चालू रहेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’